ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन स्थगित,जांच होने तक फेडरेशन से रहेंगे दूर

खेल मंत्री ने पहलवानों से कहा कि उन्हें चार हफ्तों में न्याय मिलेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे देश के टॉप पहलवानों ने खेल मंत्री के आश्वासन के बाद अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया है. 20 जनवरी की देर रात पहलवानों ने प्रदर्शन खत्म किया. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि ओवरसाइट कमेटी की जांच पूरी होने तक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने पद से हट जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग ठाकुर ने दिया क्या आश्वासन?

अनुराग ठाकुर ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है. इस कमेटी के सदस्यों के नामों का खुलासा आज किया जाएगा. खेल मंत्री ने पहलवानों से कहा कि उन्हें चार हफ्तों में न्याय मिलेगा.

"खिलाड़ियों की मांगों पर विचार करते हुए हमने ओवरसाइट कमेटी का गठन करने का फैसला किया है, जिसके नामों की घोषणा कल की जाएगी. जांच अगले चार हफ्तों में पूरी की जाएगी, जिसमें सभी आरोपों की पूरी तरह से जांच की जाएगी और फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा."
अनुराग ठाकुर, खेल मंत्री

ठाकुर ने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने पद से हट जाएंगे.

0

क्यों प्रदर्शन कर रहे थे पहलवान?

वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक और टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया समेत देश के टॉप पहलवान पिछले तीन दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI में कई गड़बड़ियों और अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलरों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. फोगाट ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय शिविरों में नियुक्त कुछ कोच कई सालों से महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.

"मैं कम से कम 10-20 महिला पहलवानों को जानती हूं, जिन्होंने मुझे WFI अध्यक्ष के हाथों हुए यौन शोषण के बारे में बताया है, उन्होंने मुझे अपनी कहानियां सुनाईं. मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकती, लेकिन मैं निश्चित रूप से खुलासा कर सकती हूं."
विनेश फोगाट, पहलवान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण सिंह?

अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं इस पद पर चुनाव लड़कर आया हूं और WFI के प्रतिनिधियों द्वारा चुना गया हूं. वो 20 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने इसे कैंसल कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें