ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्वॉर्टर फाइनल में शाम 5 बजे साइना Vs सिंधु, जानिए रिकॉर्ड...

इस महा मुकाबले से पहले जानिए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच का पुराना हिसाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और सिंधु ने वीरवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर एक बेहद हाईवोल्टेज क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले की नींव रख दी. ये दोनों ही ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी शुक्रवार को आपस में टकराएंगी.

साइना ने थाईलैंड की पोर्नपवी शोचुवों को बेहद आसानी से 21-14, 21-12 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल का टिकट कटाया है. वहीं दूसरी तरफ सिंधु को अपना मुकाबला जीतने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 19 वर्षीय जापान की सेना कावाकामी ने 2016 ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को कड़ी टक्कर दी. पहले गेम में तो सिंधु ने आसानी से 21-16 से जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने बहुत आक्रामक खेल दिखाया. आखिर में सिंधु ने दूसरा गेम बड़ी मुश्किल से 23-21 से अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-5 हैं तो वहीं साइना 8वें पायदान पर हैं.

साइना और सिंधु अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अब तक सिर्फ एक बार आमने-सामने आई हैं. 2014 सैय्यद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में साइना ने सीधे गेमों में जीत दर्ज की थी. इस साल की शुरुआत में इन दोनों के बीच PBL(Premier Badminton League) में भी भिड़ंत हुई जहां सिंधु भारी पड़ीं.
मैच के शुरु होने से पहले साइना ने कहा, “ वो टॉप-10 खिलाड़ियों में शुमार हैं. शटल को कंट्रोल करना मुश्किल होगा. मैं उम्मीद करूंगी कि मैं आज से बेहतर खेलूं लेकिन मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और दबाव के बिना खेलना आसान होगा. पीबीएल में मुकाबला 11 प्वॉइंट का होता है और उस वक्त तो अपनी चोट की वजह से खेलने के लिए भी ज्यादा तैयार नहीं थी.
साइना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी

मैच से पहले साइना ने कहा कि मैच खेलने के लिए परिस्थितियां आसान नहीं होंगी.

स्नैपशॉट

करियर में आमने-सामने

  • साइना नेहवाल (हैदराबाद हॉट शॉट्स) ने पीवी सिंधु (अवध वॉरियर्स) को इंडियन बैडमिंटन लीग 2013 में 21-15, 21-7 से हराया.
  • साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को इंडियन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड 2014 में 21-14, 21-17 से हराया
  • पीवी सिंधु (चेन्नई स्मैशर्स) ने साइना नेहवाल (अवध वॉरियर्स) को प्रेमियर बैडमिंटन लीग 2017 में 11-7, 11-8 से हराया
कल कुछ भी हो सकता है क्योंकि कोर्ट बहुत फास्ट है जहां अटैक करना मुश्किल होता है. साथ ही रैली गेम खेलना भी कठिन होता है. शटल को कंट्रोल करने में दिक्कत आती है.
साइना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी

वहीं इस बेहद अहम मैच के बारे में बात करते हुए सिंधु ने कहा,“ मुझे पता है कि इस मैच को लेकर हर कोई बहुत ज्यादा उत्साहिक होगा. आशा करती हूं कि कल बेस्ट प्लेअर जीते” आपको बता दें कि मुकाबला शाम 5 बजे के आस-पास शुरू हो सकता है. ये मुकाबला Star Sports 2 और Star Sports HD 2 पर लाइव दिखाया जाएगा

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×