ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: मेसी ने कहा, “2014 फाइनल की हार आज भी रुलाती है”

अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने बताया कि FIFA 2018 में कौन-कौन सी टीमें उन्हें चुनौती दे सकती हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2014 में फुटबॉल वर्ल्ड कप की रनर अप अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी का कहना है कि ये जरूरी नहीं कि हर बार सबसे अच्छी टीम ही जीत हासिल करे. उन्होंने कहा, "हर एक अर्जेंटीना के फुटबॉलर ने 2014 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी हम नहीं जीत सके. इस हार के बाद पूरा अर्जेंटीना रोया था. उनके साथ हम भी खूब रोए थे लेकिन हमने अपनी हार स्वीकार की और आगे बढ़े"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में लियोनेल मेसी ने कहा, "हमने अर्जेटीना को जिताने की पूरी कोशिश की थी. आगे भी करते रहेंगे. साल 1986 के बाद से हमने एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. मेरे दिल में भी अपने देश को वर्ल्ड कप जीतने की ख्वाइश है."

‘दूसरी कौन-सी टीम बन सकती है विजेता?’

लियोनेल मेसी से उनकी फेवरिट फुटबॉल टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, टीम जर्मनी एक बार फिर चैंपियन का खिताब हासिल कर सकती है. स्पेन की टीम अच्छी है जो काफी आगे तक जा सकती है. इसके अलावा फ्रांस, ब्राजील और पुर्तगाल की टीम भी अच्छा खेल रही हैं.

इटली के बिना फुटबॉल वर्ल्ड कप अकल्पनीय है. साल 2014 ब्राजील में वर्ल्ड कप के दौरान डच(नीदरलैंड) सेमीफाइनल में थे. हम उन्हें हराकर फाइनल में पहुंचे थे.
लियोनेल मेसी, कप्तान, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

बता दें, साल 2014 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल ब्राजील में हुआ था, जहां अर्जेंटीना को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. कोपा अमेरिका के फाइनल में बैक-टू-बैक हार के बाद लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल छोड़ दिया था लेकिन फिर बाद में वापस टीम में लौट आए थे. 30 साल के मेसी के पास इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका है.

इस साल 2018 में फुटबॉल वर्ल्ड कप रूस में खेला जाएगा. टूर्नामेंट 14 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 32 टीमों को 8 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में से दो टॉप टीमें प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी और दो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में होस्ट देश रूस की टक्कर सऊदी अरब से होगी.

यहां जानिए फुटबॉल के इस महाकुंभ का पूरा टाइमटेबल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×