क्रिकेट से हाल ही में रिटायर हुए आशीष नेहरा को अब बहुत बड़ा जिम्मेदारी वाला काम मिल गया है. नेहरा जी को आईपीएल में एक बहुत ही बड़ी और हाई प्रोफाइल टीम में कोचिंग देने की जिम्मेदारी मिली है. नेहरा आने वाले आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बॉलिंग कोच होंगे. आशीष नेहरा के अलावा भारत को 2011 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन भी आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं. गैरी बैंगलोर के बैटिंग कोच होंगे. तो वहीं टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे डैनियल विटोरी हेड कोच बने रहेंगे.
इससे पहले आशीष नेहरा साल 2017 में हैदराबाद सनराइजर्स की टीम का हिस्सा थे तो वहीं गैरी कर्स्टन साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोचिंग टीम में मैं गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा का स्वागत करता हूं. दोनों ही क्रिकेट का भारी भरकम अनुभव रखते हैं जिससे टीम को काफी फायदा होगा.हमें उम्मीद है कि अगला सीजन अच्छा होगा.डेनियल विटोरी, हेड कोच, आरसीबी
इसके अलावा आरसीबी ने ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैक्डोनल्ड के रोल को भी रीडिफाइन किया है. वुडहिल का काम अब बैटिंग टैलेंट डेवलपमेंट और फील्डिंग कोच का होगा. इससे पहले वो स्काउंटिंग के हेड थे. मैक्डोनल्ड जो पहले गेंदबाजी कोच थे, अब नए गेंदबाजों को डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत तैयार करेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2017 के लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)