ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर टेस्ट: 197 रनों से जीती टीम इंडिया, अश्विन ने झटके 10 विकेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह 19वीं टेस्ट जीत है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन क्रिकेट टीम ने अपना 500वां टेस्ट मैच जीत लिया है.

कानपुर में खेले गए 500वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से परास्त किया. पांचवें दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम ने मैच में वापसी की काफी कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 87.3 ओवर में 236 रन पर ही न्यूजीलैंड टीम को ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के सामने 434 रन का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह 19 वीं टेस्ट जीत है.

कुल 130 टेस्ट मैच जीत चुकी टीम इंडिया की इस जीत का हीरो आर. अश्विन को माना गया, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर न्यूजीलैंड के 10 विकेट झटके. जबकि ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे रवींद्र जडेजा.



न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह 19वीं टेस्ट जीत है.
(फोटो: @BCCI)
12:48 PM , 26 Sep

नई गेंद, साथ ही एक और विकेट!

82वें ओवर में टीम इंडिया को नई गेंद मिली और 83वें ओवर में अश्विन ने झटका टीम इंडिया के लिए एक और विकेट. यहां 23 वर्षीय इंदरबीर सिंह सोढ़ी 38 गेंदों पर 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए.

न्यूजीलैंड: 232/9
ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:57 AM , 26 Sep

मैच के 4 बड़े टर्निंग पॉइंट

  • अश्विन की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज. कानपुर टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर आर. अश्विन सबसे तेज 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.
  • रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुआ. पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में रोहित के नाबाद 68 रनों ने टीम इंडिया की काफी हेल्प की.
  • जडेजा ने बॉलिंग के बाद दिखाया बैटिंग में भी दम. जडेजा ने इस पारी में 6 विकेट तो लिए ही. साथ ही उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 92 रन जोड़े. इसी मैच में जडेजा ने अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी भी पूरी की.
  • न्यूजीलैंड के गेंदबाज नहीं समझ पाए कानपुर की पिच. क्योंकि पहले दिन बढ़िया गेदबाजी दिखाने के बाद बोल्ट, वैगनर और सेंटनर भी दूसरी पारी में नहीं चले.
0
11:27 AM , 26 Sep

टीम इंडिया का ‘कानपुर स्पेशल’

  • कानपुर के सिविल लाइंस इलाके में बने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला अपना 500वां टेस्ट मैच.
  • इस ग्राउंड पर 12 जनवरी, 1952 को खेला गया था पहला टेस्ट मैच.
  • तब इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने थे.
  • इस ग्राउंड को उस वक्त मोदी स्टेडियम कहा जाता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

11:13 AM , 26 Sep

न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद भी आउट!

कानपुर टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो. लेकिन 24 साल के मिचेल जोसेफ सेंटनर के तौर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर मिल गया है. अंडर-19 और न्यूजीलैंड की ए-टीम में भी खेल चुके सेंटनर लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं. साथ ही स्लो लेफ्ट आर्म बॉलिंग करते हैं. इस मैच में सेंटनर ने 5 विकेट लिए. वहीं सेंटनर ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 32 रन और दूसरी पारी में शानदार 71 रन बनाए.

सेंटनर 179 गेंद खेलने के बाद अश्विन की स्पिन गेंद पर थर्डमैन पोजीशन पर खड़े रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

न्यूजीलैंड: 223/8
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 Sep 2016, 9:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×