एशिया कप 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा. इससे पहले भारत ने सुपर-4 के दोनों मैचों को जीतकर फाइनल में अपनी दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. तो आइये आपको बताते है की भारत और अफगानिस्तान के मैच को आप ऑनलाइन कहां-कहां देख सकते हैं.
India vs Afghanistan के बीच मुकाबला कहां होगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई (UAE) के 'दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम' में खेला जाएगा.
Asia Cup 2018: ये मुकाबला किस समय होगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 5:00 बजे शुरू होगा. टॉस 4:30 बजे किया जाएगा.
India vs Afghanistan कहां देख सकते हैं?
भारत और अफगानिस्तान के मैच का टेलीकास्ट Star Sports 1 और Star Sports 1 HD चैनल पर लाइव देखे जा सकता है, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में देखा जा सकता है.
India vs Afghanistan ऑनलाइन कहां देखें?
भारत और अफगानिस्तान के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही क्विंट हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट की जानकारी पा सकते हैं.
आपको बता दें कि, एशिया कप में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे. उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान दी गई है.
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.
अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नाजीबुल्लाह जादरान, , सायेद शिरजाद, वफादार मोमंद और शमिउल्लाह शेनवारी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)