ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup Hocky:पाक को पछाड़कर सुपर 4 में पहुंचा भारत-इंडोनेशिया को 16-0 से हराया

भारत को अगले दौर में पहुंचने के लिए इंडोनेशिया के खिलाफ 15-0 से जीत दर्ज करनी थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Asia Cup Hockey 2022 में गुरुवार को इंडोनेशिया के साथ खेले गए मैच में भारत ने 16-0 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है. पुल A के इस मुकाबले में भारतीय टीम शुरू से ही इंडोनेशिया के ऊपर हावी रही और लगातार गोल करती रही. भारत ने शुरू के दो क्वॉर्टर में 6-0 की बढ़त ली और इसके बाद अगले दो क्वॉर्टर में उसने बाकी के 10 गोल दागे. ऐसे में भारतीय टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, भारत की तरफ से दीपसन टिर्की ने 5 गोल दागे तो वहीं सुदेव ने भी हैट्रिक लगाई. इससे पहले पाकिस्तान को जापान के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नियम के मुताबिक भारत को अगले दौर में पहुंचने के लिए इंडोनेशिया के खिलाफ 15-0 से जीत दर्ज करनी थी. भारत ने भी ऐसा ही किया और एक गोल अधिक करते हुए 16-0 से बाजी मार ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×