ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Games 2018 | Day 3: भारत की झोली में आज शूटिंग से आए 3 मेडल

भारतीय तीरंदाज, निशानेबाज और कबड्डी के खिलाड़ियों का होगा मुकाबला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Asian Games 2018 में आज भारत के लिए ट्रिपल खुशी आई है. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 16 साल के सौरभ चौधरी ने गोल्ड तो वहीं अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इसके बाद 50 मीटर राइफ थ्री पोजिशन में संजीव राजपूत ने सिल्वर मेडल जीता. अब भारत के पास कुल आठ पदक हो गए हैं. इसके अलावा आज सुबह भारत की महिला कबड्डी टीम ने जीत हासिल की और शाम 5 बजे स्विमर विर्धावल खाड़े पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में खेलेंगे. इसके अलावा हॉकी टीम भी आज एक्शन में दिखेगी.

स्नैपशॉट

एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड और अभिषेक वर्मा को मिला ब्रॉन्ज

जिम्नास्ट दीपा करमाकर फाइनल में

शूटर संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता सिल्वर

भारतीय तीरंदाज, शूटर्स और कबड्डी टीमें एक्शन में दिखेंगी

स्विमर विर्धावल खाड़े ने पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में जगह बना ली है.

8:16 PM , 21 Aug

जिमनास्टिक : दीपा करमाकर फाइनल में

भारत की जिमनास्ट दीपा करमाकर बैलेंस बीम के फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने 12.750 का स्कोर किया है. हालांकि वह वोल्ट के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. उनकी दो सहयोगी प्रणति नायक और अरुणा बुड्डारेड्डी छठे और सातवें स्थान पर रहीं. भारत की टीम फाइनल पहुंचने में कामयाब रहा. यह 144.300 के स्कोर के साथ सातवीं बेस्ट टीम रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:50 PM , 21 Aug

महिला कुश्ती : दिव्या काकरन ने जीता ब्रॉन्ज

महिला कुश्ती के 68 किलो भार वर्ग में भारत की दिव्या काकरन ने चाइना ताइपे की पहलवान वेनलिंग चेन से एक-एक की बराबरी के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.

0
3:02 PM , 21 Aug

सेपकटकरा में आया ब्रॉन्ज

भारतीय पुरुष टीम ने इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत को सेमीफाइनल में थाइलैंड ने 0-2 से हरा दिया. इस खेल में सेमीफाइनल में पहुंचने पर ही पदक पक्का हो जाता है, ऐसे में भारत को ब्रॉन्ज मिला. इस कांस्य के साथ भारत के अब 9 मेडल हो चुके हैं.

2:00 PM , 21 Aug

कबड्डी: भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंची

भारत की महिला कबड्डी टीम ने इंडोनेशिया को 54-22 के अंतर से हराकर एशियन गेम्स 2018 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Aug 2018, 7:18 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×