इंग्लैंड के ब्रिस्टल मैदान में खेले गए आईसीसी महिला विश्वकप में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया को 227 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर ही 45.1 ओवर में लक्ष्य पार कर लिया.
मिताली और पूनम की दमदार साझेदारी
भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (3) एक बार फिर बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाईं. वह नौ के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. कप्तान मिताली राज (69) और पूनम राउत (106) ने सबसे अधिक रन बनाकर टीम को 226 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
यहां से मिताली और पूनम ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 37.1 ओवरों में 4.22 की औसत से 157 रनों की शतकीय साझेदारी की.
मिताली ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस साझेदारी के दौरान मिताली ने अपने नाम एक नया रिकार्ड दर्ज किया. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ा, जिनके नाम 5,992 रन दर्ज थे.
मिताली ने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेते ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इस मैच से पहले वह इस मुकाम से 34 रन दूर थीं.
यह मिताली का 183वां मैच और 164वीं पारी है. इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं. वनडे में उनका सबसे अधिक स्कोर नाबादा 114 है. उनके हिस्से पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शुट और एलिस पैरी ने दो-दो विकेट लिए. गार्डनर और क्रिस्टन बीम्स को एक-एक सफलता मिली.
हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)