ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इतिहास रच दिया. पहले दिन मंगलवार को वॉर्नर ने लंच से पहले शतक जड़ा. लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर शतक जड़ने वाले वॉर्नर पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपना शतक 17 चौकों की मदद से केवल 78 गेंदों में ही बना लिया. साथ ही लंच से पहले शतक जड़ने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए.
वॉर्नर टेस्ट मैच में लंच से पहले शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ है कि किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह कारनामा किया हो.
40 साल बाद किसी ने बनाया यह रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में 40 साल बाद किसी खिलाड़ी ने यह कारनामा किया है. 1976 में यह कारनामा पाकिस्तान के माजिद खान ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. माजिद ऐसा करने वाले अकेले गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं.
सर ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट में लंच से पहले शतक लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर के बनाया. विक्टर ट्रंपर ने यह रिकॉर्ड 1902 में ही बनाया था. इसके बाद 1926 में ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स मैकार्टनी और सर डॉन ब्रेडमैन ने 1930 में यह कारनामा किया.
ब्रेडमैन अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक दिन में ट्रिपल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. साथ ही ब्रेडमैन ने लंच से पहले एक शतक, दूसरा शतक टी ब्रेक से पहले और तीसरा शतक दिन का खेल समाप्त होने से पहले बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)