ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड रिकॉर्ड: एरॉन फिंच  ने खेली T20I  इतिहास की सबसे बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरॉन फिंच ने T20 इंटरनेशनल में अपना खुद का ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे बड़ी पारी खेल डाली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में अपना खुद का ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ी पारी खेल डाली है. फिंच ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 76 गेंदों में 172 रनों की धमाकेदार पारी खेली और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम था, जब उन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 153 रनों की पारी खेली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिंच ने अपनी 172 रनों की पारी में 10 छक्के और 16 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.31 का रहा.
हालांकि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी भी क्रिस गेल ही आगे हैं. उन्होंने 2013 में आईपीएल में बैंगलोर के लिए 175* रन बनाए थे.

फिंच ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 223 रन जोड़े. उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन का ओपनिंग पर 171 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. विलियमसन-गप्टिल ने ये रिकॉर्ड 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. फिंच की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 229/2 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 129/9 का स्कोर ही बना पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×