ADVERTISEMENTREMOVE AD

BWF World C’ships: सायना ने बनाया रिकॉर्ड,सिंधु क्वार्टर फाइनल में

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सायना की टक्कर स्पेन की कैरोलीना मरीन से होगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की दिग्गज रतचानोक इंतानोन को हराकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना स्पेन की कैरोलीना मरीन से होगा. पिछले साल इस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने आठवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 2015 में रजत पदक जीता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सायना ने 47 मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-4 रतचानोक को सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से मात दी. पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों ने ही अच्छी शुरुआत की. दोनों 5-5 से बराबरी पर थीं, इसके बाद सायना ने खेल में बढ़त बनाई और रतचानोक के खिलाफ 15-11 की बढ़त बनाई.

इस बढ़त को भारतीय खिलाड़ी ने बरकरार रखते हुए पहला गेम 21 मिनट में 21-16 से जीत लिया. दूसरे गेम में भी सानिया ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा लेकिन आखिर में स्कोर 19-19 पर बराबर हो गया. भारतीय खिलाड़ी सायना ने दो अंक बटोरने के साथ ही इस गेम को 21-19 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलीना मरीन से होगा.

सिंधु और प्रणीत भी क्वार्टर फाइनल

वहीं पीवी सिंधु ने भी अपना मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सिंधु ने साउथ कोरिया की सुंग जी-ह्यून को 21-10,21-18 से हराया.

तो वहीं डेनमार्क के खिलाड़ी हेंस क्रिस्टियन विटिंगस से पिछले तीनों मैचों में मिली हार का बदला पूरा करते हुए भारतीय खिलाड़ी बी.साई. प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नम्बर-26 प्रणीत ने विटिंगस को 38 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-11 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×