ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग को गोल्ड, प्रवीण को सिल्वर

एशियन चैंपियनशिप में ये बजरंग का दूसरा गोल्ड मेडल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड पदक जीत लिया है. बजरंग ने 65 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के सायातबेक ओकासोव को हराया. बजरंग ने 2018 मेंं एशियाड और कॉमलनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. बजरंग ने फाइनल मुकाबले में ओकासोव को 12-7 से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजरंग का एशियाई चैंपियनशिप में यह दूसरा गोल्ड और कुल पांचवां पदक है. बजरंग ने 2017 में भी गोल्ड चेंपियनशिप का गोल्ड जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2014 में सिल्वर और 2013 और 2018 में ब्रॉन्ज और हासिल किया था.

लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने भी बजरंग को उनकी सफलता पर बधाई दी है-

0

बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के डिवोशन चार्ल्स फर्नांडो को 10-0 से हराया. क्वार्टर फाइनल में बजरंग का सामना ईरान के पेईमैन बियोकागा बियाबानी से हुआ था, जिसे बजरंग ने आसानी से 6-0 से हरा दियाा था. इसके बाद उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे.

बजरंग के अलावा प्रवीण राणा को 79 किलो वर्ग में फाइनल में ईरान के बहमान मोहम्मद तैमूरी से 0-3 से हारकर सिल्वर मेडल हासिल कर पाए. वहीं, सत्यव्रत कादियान ने 97 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. सत्यव्रत क्वार्टर फाइनल में हार गये थे, लेकिन उन्हें हराने वाले मंगोलियाई पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण सत्यव्रत को ब्रॉन्ज पदक मुकाबले में उतरने का मौका मिला.

(IANS से इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×