ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिथ-वॉर्नर पर 1 साल का बैन, IPL 2018 में भी नहीं खेलेंगे

कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीने का बैन, सिर्फ अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केपटाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जांच पूरी कर ली है और उसने गेंद से छेड़छाड़ की रणनीति बनाने वाले तीनों खिलाड़ियों को सजा सुना दी है. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया गया है तो वहीं युवा बल्लेबाज कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने की प्रतिबंध लगाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक ये तीनों खिलाड़ी सिर्फ अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पूरे फैसले के बाद अब बीसीसीआई ने भी ऐलान कर दिया है कि स्मिथ और वॉर्नर इस साल होने वाले आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. दरअसल आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा था कि IPL 2018 में स्मिथ और वॉर्नर का भविष्य क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर निर्भर करता है. जिसके बाद उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को इस साल के आईपीएल से बैन कर दिया है. राजीव शुक्ला ने कहा कि इन खिलाड़ियों की स्थान पर टीमों के पास दूसरे खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार होगा.

आपको बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों का बैन अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले खत्म हो जाएगा. ऐसे में ये खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा ले सकते हैं.

इससे पहले बॉल टैंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीआईओ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में तीन ही खिलाड़ी थे. स्टीव स्मिथ , डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट ने ही गेंद से छेड़छाड़ करने की रणनीति बनाई थी. क्रिकेट अॉस्ट्रेलिया ने मंगलवार रात को ही इन तीनों खिलाड़ियों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया वापिस भेजा. इन तीनों खिलाड़ियों की जगह पर ग्लेन मैक्सवेल, जो बर्न्स और मैट रैनशॉ ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ेंगे.

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि इस पूरी रणनीति में टीम के कोच डैरेन लेहमन की कोई भूमिका नहीं थी. ऐसे में वो आगे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने रहेंगे वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन तो आधिकारिक तौर पर कप्तान चुन लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×