ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 गेंद, 92 रन: इतनी खराब गेंदबाजी कि लग गया बैन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी सुजोन महमूद को खेल को बदनाम करने का दोषी पाकर उसपर 10 साल का बैन लगा दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड बनने और टूटने की खबरें अकसर आती रहती हैं. लेकिन ये खबर ऐसी है जिसके सामने गेंदबाजी के सारे रिकॉर्ड्स आपको फीके दिखाई देंगे. ये रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी की अच्छी गेंदबाजी से नहीं बल्कि खराब अंपायरिंग के विरोध में बना है.

बांग्लादेश में पिछले महीने ढाका सेकेंड डिविजन लीग का वन-डे मैच में लालामातिया क्लब के खिलाड़ी सुजोन महमूद ने गलत अंपायरिंग के विरोध में महज 4 गेंदों में 92 रन दे दिए थे. इसके चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी सुजोन महमूद को खेल को बदनाम करने का दोषी पाकर महमूद पर 10 साल के लिए बैन लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, लालमातिया क्लब और एक्सिओम क्रिकेटर्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में लालामातिया क्लब की टीम 50 ओवरों के मैच में सिर्फ 14 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई और क्लब के खिलाड़ियों को गलत आउट देने पर अंपायरों से कई बार बहस भी हुई थी.

खिलाड़ी सुजोन महमूद ने गलत अंपायरिंग के विरोध में एक ओवर में सिर्फ 4 सही गेंदों के साथ 13 वाइड और 3 नो बाल फेंकी थी जो सभी बाउड्री लाइन के पार गई थीं. जो 4 गेंदें सही थी उन पर बल्लेबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 चौके लगा दिए थे. इस तरह एक्सिओम क्रिकेटर्स ने 89 रन का लक्ष्य सिर्फ 4 गेंदों में ही पूरा कर लिया था.

एक ही ओवर में इतनी ज्यादा वाइड और नो बॉल फेंके जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच के अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट भी मांगी थी. रिपोर्ट में खिलाड़ी सुजोन महमूद को दोषी पाया गया. साथ ही लालामाटिया क्लब को ढाका सेकेंड डिविजन लीग में भाग लेने से अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है जबकि उसके कोच, कप्तान और मैनेजर पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×