ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद शमी फिक्सिंग के आरोपों से बरी, मिल गया BCCI कॉन्ट्रैक्ट 

बीसीसीआई एंटी-करप्शन कोड के तहत अब शमी की और ज्यादा जांच नहीं होगी और वो सभी आरोपों से बरी किए गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के खिलाफ लगे फिक्सिंग के आरोपों की जांच पूरी कर ली है. शमी की पत्नी ने जो उनपर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे, उन्हें बीसीसीआई की जांच कमेटी ने गलत पाया है. बीसीसीआई एंटी-करप्शन कोड के तहत अब शमी की और ज्यादा जांच नहीं होगी और वो सभी आरोपों से बरी किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी के साथ बीसीसीआई ने शमी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. शमी को बी-ग्रेड में रखा गया है, जहां उनके साथ केएल राहुल, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी हैं. शमी को सालाना 3 करोड़ रुपए मिलेंगे.

पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई बड़े आरोप लगाए हैं. उनकी पत्नी ने शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. सिर्फ शमी ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के खिलाफ ही हसीन जहां पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं.

एफआईआर में हसीन ने कहा था कि शमी ने खुद उनको भाई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था. हसीन की लिखित शिकायत के अनुसार, शमी और उनके परिवार पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 498A (अत्याचार), 323, 307 (हत्या का प्रयास), 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (जहर खुरानी), 34 (कॉमन इंटेंशन) जैसी गंभीर धाराएं लगी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×