ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह, शमी, जडेजा और पूनम का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित

जसप्रीत बुमराह, शमी और जडेजा वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रसिद्ध अर्जुन अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और महिला स्पिनर पूनम यादव का नाम प्रस्तावित किया है. प्रशासकों की समिति (CoA) ने बीसीसीआई के जनरल मैनेजर (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया. करीम ने CoA को इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं बुमराह, शमी और जडेजा

जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले 3 साल से भारतीय टीम की गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं और वर्ल्ड कप में टीम की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. वहीं चोट और विवादों के बाद शमी ने भी टीम में अच्छी वापसी की है और पिछले साल भर से लगातार प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं. बुमराह और शमी इंग्लैंड-वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

वहीं पिछले कुछ समय से केवल टेस्ट मैच खेल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है. टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आने के बाद से जडेजा को ज्यादा मौका नहीं मिला है. इसी साल जड़ेजा ने फिर टीम में वापसी की.

वर्ल्ड कप में पूनम का शानदार प्रदर्शन

इनके अलावा बीसीसीआई ने महिला टीम का अहम हिस्सा स्पिनर पूनम यादव का भी नाम प्रस्तावित किया है. पूनम ने हाल के दिनों में दमदार प्रदर्शन किया है। वह इंग्लैंड में हुए पिछले विश्व कप में भी टीम का अहम हिस्सा थीं. विश्व कप में पूनम ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे. साथ ही पिछले साल टी-20 चैंपियनशिप में भी 5 मैच में 8 विकेट लेकर वो भारत की सबसे सफल गेंदबाज थीं.

0

AIFF ने दिए गुरप्रीत और जेजे के नाम

इनके अलावा भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने अपनी तरफ से भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और फॉरवर्ड जेजे ललपेखलुआ का नाम इस सम्मान के लिए भेजा है. गुरप्रीत और जेजे लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं और दोनों ने जनवरी में हुए एशियन कप में टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. थाईलैंड के खिलाफ 4-1 से जीत में जेजे ने भी एक गोल किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×