ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्सर अमित पंघल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

अमित शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 9 मार्च को ओमान में जारी एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर के 52 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंघल ने जीत दर्ज की है. राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल चैम्पियन टॉप सीड अमित ने दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन फिलिपिंस के कार्लो पालम को 4-1 से मात दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमित शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर आक्रमण करना जारी रखा. अमित ने पहले राउंड में 3-2 की बढ़त बना ली थी. एशियाई खेलों के चैंपियन अमित ने दूसरे राउंड में अपना आक्रमण बरकरार रखा और एक के बाद एक कई पंच लगाए.  

अमित ने दूसरे राउंड में 4-1 की शानदार बढ़त बना ली थी. भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे और अंतिम राउंड में भी अपने हमले में कोई कमी नहीं आने दी लगातार पंच लगाते हुए टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया. ये पंघल का पहला ओलंपिक होगा.

साक्षी चौधरी को मिली हार

इससे पहले, भारत की उभरती महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी को 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. साक्षी को दक्षिण कोरिया की एजी इम के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 से शिकस्त खानी पड़ी. इस हार के साथ ही साक्षी टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने से चूक गईं.

साक्षी ने 15 साल की उम्र में ही एआईबीए विश्व जूनियर महिला चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिकी नेशनल चैंपियन यारिसेल रमीरेज को मात देकर सनसनी फैला दी थी. लेकिन वो फिलहाल अपने करियर में पहली बार ओलंपिक खेलने का सपना पूरा नहीं कर पाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×