ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेपॉक में लगा AUS को ‘शॉक’, पहले वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की. चेन्नई में खेले गए सीरीज ओपनर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/7 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन भारतीय पारी के बाद बारिश आ गई और ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए कंगारू सिर्फ 137/9 रन बना पाए.

स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के नए नवेले ओपनर और अपना डेब्यू मैच खेल रहे हिल्टन कार्टराइट सिर्फ 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (1 रन), ट्रेविस हेड (5 रन) और डेविड वॉर्नर (25 रन) भी जल्दी-जल्दी चलते बने. 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन पर 4 विकेट हो गया.

उसके बाद मैक्सवेल ने थोड़ी कोशिश जरूर की और मैदान के चारों ओर अच्छे शॉट लगाए लेकिन एक बार जब वो आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया की हार साफ नजर आने लगी. मैक्सवेल ने 18 गेंदों नें 4 छ्क्कों और 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 2-2 तो वहीं बुमराह और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट लिया.

0

इससे पहले भारत ने 87 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद हार्दिक पांड्या (83) और महेंद्र सिंह धोनी (79) के बीच पांचवें विकेट की 118 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×