ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली नहीं पुजारा की बैटिंग चर्चा में, भारतीय क्रिकेट के अच्छे दिन

ये लंबे समय बाद हुआ है जब किसी सीरीज में बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली से ज्यादा चर्चा चेतेश्वर पुजारा के नाम पर है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सवाल सिर्फ इस बात का नहीं है कि चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट मैच में शानदार 193 रन बनाए. सवाल इस बात का भी नहीं है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में पांच सौ से ज्यादा रन बना लिए हैं या ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वो टॉप-3 में आ गए. सवाल इस बात का है कि इस सीरीज में बल्लेबाजी के लिहाज से उन्होंने ‘इम्पैक्ट’ डाला है. टीम इंडिया जिस मजबूत स्थिति में खड़ी है उसमें चेतेश्वर पुजारा का बहुत बड़ा योगदान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये लंबे समय बाद हुआ है जब किसी सीरीज में बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली से ज्यादा चर्चा चेतेश्वर पुजारा के नाम पर है. एडिलेट टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया, टीम इंडिया को जीत मिली. मेलबर्न में उन्होंने शतक लगाया, भारत फिर जीता. अब सिडनी में वो भले ही अपने दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनके बल्ले से निकले रनों ने इस बात को सुनिश्चित कर दिया कि अब भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में हारेगी नहीं. चेतेश्वर पुजारा की ‘सॉलिड’ बल्लेबाजी की बात करें तो इससे पहले इस सीरीज में उनके प्रदर्शन के आंकड़े देख लेते हैं.

0

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन

स्नैपशॉट

* एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाए

* मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 106 रन बनाए

* सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाए, दोहरे शतक से चूके

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी चेतेश्वर पुजारा तीसरे पायदान पर आ गए. उनके आगे विराट कोहली और राहुल द्रविड़ हैं. टॉप-5 बल्लेबाजों के आंकड़े देखते हैं.

ये लंबे समय बाद हुआ है जब किसी सीरीज में बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली से ज्यादा चर्चा चेतेश्वर पुजारा के नाम पर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सीरीज में लगाए गए तीन शतकों के साथ ही चेतेश्वर पुजारा के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतकों की संख्या 18 हो गई. वो साढ़े पांच हजार रनों के करीब भी पहुंच गए हैं.

पिछले कुछ सालों में ऐसा कम ही हुआ जब टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली के योगदान से ज्यादा योगदान दूसरे बल्लेबाजों का रहा हो. लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ये बदलाव देखने को मिला. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली तीसरी पायदान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा के 521 रनों के बाद दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत ने सीरीज में 350 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली के खाते में 1 शतक के साथ 282 रन हैं.

इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में वो परिपक्वता दिखी जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अलग-अलग मिजाज की पिचों पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को बेहतर तरीके से ढाला. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर नेथन लॉयन को बेहतर तरीके से खेला. कुछ समय पहले तक पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर विराट कोहली को शिकायत रहती थी, विराट कोहली को लगता था कि पुजारा क्रीज पर समय तो खूब बिताते हैं लेकिन उस तरह से रन नहीं बनाते, जिसके चलते उनके आउट होने की सूरत में टीम दबाव में आ जाती है.

ये लंबे समय बाद हुआ है जब किसी सीरीज में बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली से ज्यादा चर्चा चेतेश्वर पुजारा के नाम पर है.
चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 18वां शतक लगाया
(फोटो: BCCI)

इस सीरीज में पुजारा ने इस शिकायत को दिमाग में रखकर बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक रेट 40 से ज्यादा का है. यहां ये बताना जरूरी है कि मेलबर्न टेस्ट में जिस तरह की पिच थी उसमें तेजी से रन बनाने की कोशिश करना भी बेवकूफी थी. यही वजह थी कि सभी बल्लेबाजों ने अपेक्षाकृत धीमी बल्लेबाजी की थी. इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि इस सीरीज में विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 41.22 का है. जो चेतेश्वर पुजारा से भी कम है. इससे पहले साल 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में जो एक-एक टेस्ट मैच जीता था उसमें भी चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान था. सीरीज के खत्म होने के बाद पुजारा की आईसीसी रैंकिग्स में भी और सुधार होना चाहिए. फिलहाल वो विश्व के चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×