ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सिंधु को आईसक्रीम खाने दूंगा, फोन वापस करुंगा: पुलेला गोपीचंद

कई महीनों से ओलंपिक के लिए कड़ी तैयारियों में लगी पीवी सिंधु पर फोन रखने, आइसक्रीम खाने जैसी चीजों पर रोक थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु की जीत का जश्न मनाने के लिए उनके कोच ने उनपर लगी बंदिशें हटा ली हैं.

दरअसल, पिछले कई महीनों से ओलंपिक के लिए कड़ी तैयारियों में लगी पीवी सिंधु पर कोच पुलेला गोपीचंद ने फोन रखने, आइसक्रीम खाने जैसी चीजों पर रोक लगा रखी थी. जो उनके ट्रेनिंग का ही हिस्सा था. लेकिन सिंधु अब अपनी पसंदीदा आईसक्रीम का जमकर मजा उठा सकेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“बेहद गर्व का क्षण”

साइना नेहवाल और पी. कश्यप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के कोच और पूर्व खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद मैच के बाद कहा कि

ये काफी मुश्किल मैच था और किसी भी तरफ मुकाबले का रुख पलट सकता था. ये काफी बड़ा मैच था. दूसरे सेट में उन्होंने कुछ प्वाइंट्स गंवाए लेकिन अंत में मैरिन ने दिखाया कि वो आज बेहतर खेलीं. लेकिन मैं सिंधु के शानदार खेल से प्रभावित हूं और ये मेरे और देश के लिए बेहद गर्व का क्षण था.
पुलेला गोपीचंद

‘अब खा सकेंगी फेवरेट आइसक्रीम’

सिंधु के पास पिछले 3 महीनों से फोन नहीं था तो सबसे पहले पुलेला उन्हें फोन वापस करेंगे. इसके अलावा खाने में योगर्ट और आइसक्रीम बेहद पसंद है जिसपर कोच ने पाबंदी लगाई थी. अब उन्होंने इस पाबंदी को हटाने का मन बना लिया है.

सिंधु के पास पिछले 3 महीनों से फोन नहीं था तो पहले तो उसे उसका फोन वापस करूंगा. इसके अलावा उसे खाने में योगर्ट और आइसक्रीम बेहद पसंद है और वो मैंने छीन लिया था सो फिलहाल तो उसे ये सब खाने की आजादी होगी.
पुलेला गोपीचंद

पुलेला ने मैच के बाद भी सिंधु की हौसलाअफजाई की और उन्होंने कहा कि ये मत सोचो कि मैच हार गए हैं बल्कि ये सोचो कि मेडल देश लौट रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×