ADVERTISEMENT

CWG 2022 Medal Tally: 9वें दिन 4 गोल्ड समेत 14 मेडल जीता भारत,कुश्ती में दिखा दम

CWG 2022 Medal Tally: Wrestling में रवि दहिया, विनेश फोगट और नवीन ने गोल्ड मेडल हासिल किए.

Published
CWG 2022 Medal Tally: 9वें दिन 4 गोल्ड समेत 14 मेडल जीता भारत,कुश्ती में दिखा दम
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

CWG 2022 Medal Tally: बर्मिंघम कॉमनवल्थ खेलों का 9वां दिन भारत के लिए इस सीजन का सबसे शानदार दिन रहा. भारत ने एक ही दिन में कुल 14 मेडल अपने नाम किए. इसमें भी 4 गोल्ड मेडल थे. फिर से भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में अपना लोहा मनवाया है. बीते दो दिनों से कुश्ती में ही ज्यादातर मेडल आ रहे हैं. बीते दिन रेसलिंग में 3 गोल्ड मेडल आए जबकि एक मेडल पैरा टेबल टेनिस में आया.

रेसलिंग में रवि दहिया, विनेश फोगट और नवीन ने गोल्ड मेडल हासिल किए. 14 मेडल जीतने के बाद भारत के कॉमनवेल्थ 2022 में कुल 40 मेडल हो गए हैं. भारत अभी मेडल टैली में पांचवें नंबर पर है.

ADVERTISEMENT

9वें दिन के हाइलाइट्स 

कुश्ती: स्टार पहलवान रवि दहिया ने अपने पुरुषों के 57 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता और इसके तुरंत बाद, विनेश फोगट ने भी अपना लगातार तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. पुरुषों के 74 किग्रा फाइनल में नवीन ने पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर भारत को गोल्ड दिलाया. पूजा गहलोत ने महिलाओं के 50 किग्रा में कांस्य पदक जीता. कुश्ती में दो और कांस्य पदक पूजा सिहाग ने महिलाओं के 76 किग्रा में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को हराकर और दीपक नेहरा ने पुरुषों के 97 किग्रा में पाकिस्तान के तैयब रजा को हराकर हासिल किया.

पैरा टेबल टेनिस: भारत को एक और गोल्ड मेडल पैरा टेबल टेनिस स्टार भाविनाबेन पटेल ने दिलाया. सोनलबेन पटेल ने पैरा टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग 3-5 में कांस्य पदक जीता.

मुक्केबाजी: मुक्केबाजी में सागर अहलावत (पुरुष सुपर हैवीवेट) निकहत जरीन (महिला लाइट फ्लाईवेट), अमित पंघाल (पुरुषों का फ्लाईवेट) और नीतू गंघास (महिलाओं का न्यूनतम वजन) अपने-अपने वर्ग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए. मुक्केबाज जैस्मीन लम्बोरिया और हुसाम उद्दीन मोहम्मद अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गए और उन्हें कांस्य पदक से सतोष करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

एथलेटिक्स: एथलेटिक्स में भी भारत के हाथ 2 मेडल लगे. प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक फाइनल में सिल्वर मेडल जीता, जबकि अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत जीतने में कामयाब रहे.

क्रिकेट: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार रनों से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.

हॉकी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकि है. लॉन बाउल्स में गोल्ड मेडल मैच में भारत उत्तरी आयरलैंड से हारकर सिल्वर मेडल जीता.

बैडमिंटन: बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन भी पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचे.

टेबल टेनिस: अचंता शरथ कमल जैसे स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल मिक्स जोड़ी के सेमीफाइनल में हार गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×