टीम इंडिया के दो खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम (Yuzvendra Chahal and K Gowtham) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गए थे. ये दोनों खिलाड़ी कुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
क्रुणाल पंड्या के पॉजिटिव होने के बाद चहल और गौतम पहले से ही आइसोलेशन में थे और अब तीनों श्रीलंका में ही रहेंगे, जबकि बाकी भारतीय टीम आज भारत लौटेगी.
युजवेंद्र चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे. लेकिन राहत की बात है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारतीय टीम के लेग स्पिनर चहल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे. 31 वर्षीय चहल ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया और श्रीलंकाई पारी को बीच के ओवरों में रोक कर रखा, हालंकि पिछले कुछ मैचों में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)