ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के खिलाफ साजिश, अगला सीजन शायद न खेलें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी !

इससे पहले द. अफ्रीका भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से हटाने की धमकी दे चुका है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अमीर टी-20 लीग है. दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी क्रिकेट के इस महाकुंभ में शिरकत करने आते हैं, क्योंकि इस लीग के जरिए वो करोड़ों कमाते हैं. दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए ये लीग उनके बैंकबैलेंस को बड़ा करने का अहम जरिया है.

लेकिन, शायद अब ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को इस लीग में खेलना नसीब नहीं होगा और इसके लिए उनके देश का क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ही जिम्मेदार बनता नजर आ रहा है. दरअसल, सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ) ने अपने खिलाड़ियों को लुभावना ऑफर दिया जिसके बदले वो उनके सामने आईपीएल में न खेलने की शर्त रख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने अंतरराष्ट्रीय सितारों को एक साल की बजाय तीन साल के एक नए कॉन्ट्रेक्ट के साथअप्रोच किया है.

ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 3 साल के नए कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है. साथ ही उस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ये सभी स्टार खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे. आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के साथ हमेशा एक साल का कॉन्ट्रैक्ट रखते हैं.

इससे पहले द. अफ्रीका भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से हटाने की धमकी दे चुका है.
मिचेल स्टार्क (फोटो: BCCI)

लेकिन, बड़ी बात ये कि इन खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये कॉन्ट्रैक्ट पसंद नहीं आया. रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों ने इस नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए मना कर दिया और कहा कि आईपीएल छोड़ने के बदले में उन्हें जो रकम मिलेगी वो बहुत कम होगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट को टॉप खिलाड़ी स्वीकार नहीं करेंगे. जब तक बोर्ड और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच एक नई पेमेंट डील नहीं बन होती, आईपीएल खेलना नहीं छोड़ेंगे.
मिचेल स्टार्क, क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया

स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तावी में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जिताया है. टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों को जो रकम मिलती है उसके अलावा विज्ञापन कंपनियां भी इन खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा करती हैं. सिडिन मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक डेविड वॉर्नर फिलहाल इस टूर्नामेंट के जरिए करीब 13 करोड़ रुपए कमाते हैं तो वहीं अगले तीन साल में वो आईपीएल के जरिए करीब 64.50 करोड़ रुपए कमा सकते हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भी बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है कि टीम इंडिया अगर इसी साल दिसंबर में उनके देश का दौरा नहीं करेगी तो वो अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस बुला लेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चीफ हारून लोगार्ट की इस चिट्ठी का बीसीसीआई सीइओ राहुल जौहरी ने कोई जवाब नहीं दिया है और कहा है कि इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×