ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैना से बोले आकाश चोपड़ा, ‘अफरीदी बन जाएं और संन्यास वापस ले लें’

चोपड़ा ने कहा है कि सुरेश रैना के संन्यास के फैसले से वह काफी हैरान हुए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि सुरेश रैना के संन्यास के फैसले से वह काफी हैरान हुए थे. चोपड़ा ने कहा कि रैना के पास अभी भी अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने लिए फैसला लेने का समय था. उन्होंने रैना से 'शाहिद अफरीदी' बनने और फैसले को वापस लेने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चोपड़ा ने कहा, “मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अफरीदी बन जाएं और संन्यास से बाहर आएं.”

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि 2020 और 2021 के आईपीएल सीजन में बेहतर प्रदर्शन करके रैना टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल हो सकते थे. यह संभव है. मुझे निश्चित रूप से विश्वास है कि यह संभव है." बता दें कि रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.

चोपड़ा ने कहा, “ रैना अभी और खेल सकते थे, उन्हें अभी संन्यास लेने की जरूरत नहीं थी. वो अभी 33 साल के हैं. हां, मैं मानता हूं कि चोट एक समस्या थी लेकिन किस खिलाड़ी को ऐसी समस्या नहीं होती. सर्जरी के बाद वो फिट और मजबूत थे. मेरे ख्याल से रैना मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक थे.”

उन्होंने कहा, " धोनी का मामला समझा जा सकता है. अगर आईपीएल अप्रैल-मई में होता और टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होता तो शायद धोनी टीम में शामिल होते. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप का स्थगित होना शायद धोनी के संन्यास लेने का अहम कारण हो सकता है. ईमानदारी से कहूं तो रैना की ऐसी कोई समस्या नहीं थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×