साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के कारण टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इस टूर्नामेंट उनका खेलना मुश्किल होगा. दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों से एक रहे डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जताई थी.
टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण इस समय सारी खेल गतिविधियां रूकी हुई है.
डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के रेपोर्ट अखबार से कहा,
“अगर टूर्नामेंट अगले एक साल तक के लिए स्थगित किया जाता है, तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी. इस समय मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं. लेकिन साथ ही मैं यह नहीं जानता कि उस समय मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब तक फिट रहूंगा.”
उन्होंने कहा, " मैं अगर सौ फीसदी फिट रहता हूं जैसा कि मैं चाहता हूं तो फिर मैं उपलब्ध रहूंगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं इस तरह का इनसान नहीं हूं जो 80 प्रतिशत फिट होने पर खुद को उपलब्ध रखे."
मई 2018 में आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स दुनियाभर में कई टी20 लीग में खेलते रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी खबरें आई थीं कि डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विवाद हुआ था और डिविलियर्स ने इसे गलत बताया था.
कुछ महीनों पहले ही साउथ अफ्रीका के कोच बने पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने कहा था कि अगर जरूरत हुई तो वो वर्ल्ड कप के लिए डिविलियर्स समेत उन खिलाड़ियों को टीम में वापस लौटने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे, जो अलग-अलग कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)