ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में हार के बाद अफगानिस्तान ने बदला कप्तान, राशिद को कमान

राशिद खान के अलावा पूर्व कप्तान असगर अफगान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बड़ा उलटफेर करने में नाकाम रही अफगानिस्तान की टीम ने अपने कप्तान को हटा दिया गया है. टीम के कप्तान गुलबदीन नाइब की जगह युवा लेग स्पिनर राशिद खान को टीम की कमान सौंपी गई है. राशिद तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगे.

हैरानी की बात है कि वर्ल्ड कप से पहले टीम के कप्तान रहे असगर अफगान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. असगर को वर्ल्ड कप से ठीक पहले हटाकर ही नाइब को कप्तान बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाइब की कप्तानी में अफगानिस्तान अपने सभी 9 मैच हार गई थी. हालांकि टीम ने भारत और पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन उलटफेर करने में नाकाम रहे.

पाकिस्तान के खिलाफ तो टीम जीत के बेहद करीब थी, लेकिन गुलबदीन नाइब के गलत फैसले के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. जिस वक्त टीम के बाकी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बना रहे थे, उस वक्त नाइब ने आखिरी ओवरों में खुद गेंदबाजी की और वो टीम पर भारी पड़ी. नाइब के इस फैसले की जमकर आलोचना हुई.

नाइब ने वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 194 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए. वो वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे.

वहीं दुनिया में अपनी बेहतरीन स्पिन से नाम बनाने वाले राशिद खान के लिए वर्ल्ड कप ज्यादा सफल नहीं रहा. राशिद ने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए. इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन देकर वो वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए.
0

अफगानिस्तान की टीम सितंबर में बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी, जहां राशिद खान पहली बार टीम की कमान संभालेंगे. इस दौरे में अफगान टीम को एक टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद एक ट्राइएंगुलर सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें तीसरी टीम जिंबाब्वे की होगी.

वहीं नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×