IPL 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें मैदान में होंगी. अहमदाबाद ने अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को लेने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने कप्तानी के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना है.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इससे पहले केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.
टीम ने ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ियों का नाम भी ऐलान किया. रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को ड्राफ्ट में चुना गया है. अहमदाबाद की टीम में राशिद खान और शुभमन गिल की पहले ही एंट्री हो चुकी है.
हार्दिक पांड्या ने टीम के मालिक और मैनेजमेंट का शुक्रिया करते हुए कहा, राशिद खान और शुभमन गिल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, दोनों को मैं जानता हूं. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को बल्लेबाजी कोच और टीम का मेंटर बनाया है. टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी होंगे और कोच आशीष नेहरा होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)