ADVERTISEMENTREMOVE AD

रहाणे ने टीम से कहा, सभी ने योगदान दिया ये देखकर अच्छा लगा

रहाणे ने की टीम मेंबर्स की जमकर तारीफ

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले भारत के अजिंक्य रहाणे ने ऐतिहासिक सीरीज जीत में हर खिलाड़ी के योगदान को सराहा है और माना है कि यह जीत एक सामूहिक प्रयास थी. बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय कप्तान गाबा में तीन विकेट से मिली जीत के बाद टीम को सराह रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम के साथियों से बात करते हुए रहाणे कह रहे हैं,

“यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल है. एडिलेड में जो हुआ उसके बाद हमने जिस तरह से मेलबर्न में वापसी की वह शानदार थी. यह किसी एक या दो खिलाड़ियों का प्रयास नहीं था बल्कि इसमें हर किसी ने सहयोग दिया। तीनों मैचों में सभी ने योगदान दिया. ये देखना काफी अच्छा था.”

जीत के साथ किया मैच खत्म

उन्होंने कहा, "हमने यहां मैच जीत के साथ खत्म किया. यह बेहद अच्छी बात है."

एडिलेड में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली थी. इस मैच की दूसरी पारी में भारत 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो उनका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है.

टीम ने हालांकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विजयी वापसी की और सिडनी में खेला गया मैच शानदार तरीके से ड्रॉ कराया. इसके बाद गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×