भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सीरीज के शुरुआती बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 में रहाणे को अपनी जगह बनाए रखने में मुश्किल हो सकती है.
BCCI ने रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को भारत का उप-कप्तान घोषित किया है.
रहित को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया.
भारतीय क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं- आकाश चोपड़ा
रोहित को इस महीने की शुरुआत में रहाणे के खराब फॉर्म के बाद पूर्णकालिक टेस्ट उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया था. आकाश चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि रहाणे, जो बमुश्किल कुछ हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे थे, अब दूसरी पसंद के उप-कप्तान भी नहीं हैं.
आकाश चोपड़ा ने कू पर साझा किए एक वीडियो में कहा,
“भारतीय क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं. केएल राहुल को भारत के टेस्ट उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं. राहुल द्रविड़ कोच हैं, रोहित सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान हैं. मुझे लगता है कि राहुल को वनडे में भी उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. अजिंक्य रहाणे को इलेवन में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है. वह कुछ टेस्ट मैचों पहले कप्तान थे लेकिन अभी वह उप-कप्तान भी नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं. "आकाश चोपड़ा, कमेंटेटर
अजिंक्य रहाणे को नहीं मिल रहा फॉर्म का साथ
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले रहाणे एक बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ दौर से नहीं गुजर रहे हैं. वह चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. पिछले दो वर्षों में खेले गए 16 टेस्ट मैचों में उनका औसत केवल 24.39 है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में केवल एक शतक है और दो अर्द्धशतक.
पर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है क्योंकि श्रेयस अय्यर, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं.
भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)