हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजीत अगरकर को बनाया गया टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर, चेतन शर्मा की लेंगे जगह

Ajit Agarkar Career Record: उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी 20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

Published
अजीत अगरकर को बनाया गया टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर, चेतन शर्मा की लेंगे जगह
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को मंगलवार (3 जुलाई) को भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के चयन समिति का अध्यक्ष चुना है. 45 वर्षीय अजीत अगरकर पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा की जगह लेंगे, जिन्हें एक टीवी न्यूज चैनल के स्टिंग के बाद पद छोड़ना पड़ा था. यह पद फरवरी महीने से खाली पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से अगरकर की सिफारिश

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में शामिल सदस्य सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदकों का इंटरव्यू लिया. बीसीसीआई ने कहा, तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से इस पद के लिए अजीत अगरकर की सिफारिश की है.

अगरकर भारतीय पुरुष चयन पैनल के पांचवें सदस्य होंगे. पैनल में पहले से शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरथ शामिल हैं.

अगरकर के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड

पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी 20 मैच खेलने के अलावा 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी 20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

तेज गेंदबाज के रूप में वह साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित प्रथम टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे.

उनके पास अभी भी भारत की तरफ से सब से तेज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. यह रिकॉर्ड उन्होंने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ स्थापित किया था.

उन्होंने लगभग एक दशक तक सबसे तेज 50 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने केवल 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

क्रिकेट से संन्यास के बाद निभाई कोचिंग की जिम्मेदारियाँ

क्रिकेट से संन्यास के बाद अजीत अगरकर ने सीनियर मुंबई टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया. वहीं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियाँ भी निभाई.

पिछले हफ्ते अगरकर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में अपने सहायक कोच का पद छोड़ दिया था.

समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चयनकर्ता पद से ज्यादा कमाते हैं अगरकर

बीसीसीआई को चयनकर्ताओं के अध्यक्ष को दिए जाने वाले 1 करोड़ रुपये और पैनल के अन्य सदस्यों के लिए 90 लाख रुपये के वार्षिक पारिश्रमिक में वृद्धि करनी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए कि अगरकर डीसी के सहायक कोच या कमेंटेटर के रूप में वर्तमान वार्षिक से कहीं अधिक कमाते हैं. पिछले सप्ताह की पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चयनकर्ता के वार्षिक पैकेज पर दोबारा से समीक्षा करनी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×