ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित मिश्रा की तरह IPL में सिर्फ एक और खिलाड़ी आउट हुआ

एलिमिनेटर मैच में अमित मिश्रा ने सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट लिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली ने आईपीएल के 12वें सीजन में फाइनल की ओर एक कदम और बढा दिया है. विशाखापत्तनम में खेले गए एलिमिनेटर में दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के 162 रन के जवाब में दिल्ली ने ऋषभ पंत के 49 और पृथ्वी शॉ के 56 रन की बदौलत 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल कर ली.

इस बीच, दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल की रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए. मिश्रा आईपीएल में फील्डिंग में रुकावट पहुंचाने (obstructing the field ) के कारण आउट दिये जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ यूं आउट हुए मिश्रा

लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में 5 रन की जरूरत थी. खलील ने तीन गेंदों में 3 रन दिए. चौथी बॉल पर अमित मिश्रा गेंद को छू नहीं सके, लेकिन रन के लिए दौड़ पड़े.

कीपर ने बॉल फेंकी जिसे खलील ने पकड़कर नॉन स्ट्राइकर छोर पर विकेट में मारने की कोशिश की, लेकिन मिश्रा खलील और विकेट के बीच में दौड़ पड़े, जिस कारण खलील विकेट पर हिट नहीं कर सके. हैदराबाद के खिलाड़ियों की अपील पर फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ा गया.

कई बार रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने मिश्रा को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए यानि ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के कारण आउट करार दिया.

पठान बने थे पहले शिकार

हालांकि, ये आईपीएल में पहला मामला नहीं है. लीग के 12 सीजन के इतिहास में ये दूसरी बार है जब किसी खिलाड़ी को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के कारण आउट दिया गया हो.

यूसुफ पठान आईपीएल में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें 2013 में एक मैच के दौरान फील्डिंग में रुकावट डालने के आउट दिया गया था. यूसुफ उस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे. सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए उन्हें आउट दिया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर बना ‘मिश्रा जी’ का मजाक

अमित मिश्रा के इस तरह से आउट होने पर ट्विटर खिलाड़ियों और फैंस की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं दिखीं. कई फैंस ने मिश्रा के पुराने रन आउट का वीडियो भी शेयर किया और खूब मजाक भी बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिश्रा का एक और रिकॉर्ड

हालांकि, अमित मिश्रा ने एक और उपलब्धि इस मैच में हासिल की. मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेने के साथ ही मिश्रा ने आईपीएल में दिल्ली के अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही वो दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हो गए हैं. इस मैच में मिश्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और एक विकेट भी लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×