बांग्लादेश के साथ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. बांग्लादेश के साथ हुए इस मुकाबले की चर्चा कई वजहों से हो रही है. रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के अलावा 87 साल की एक इंडियन फैन की खूब चर्चा हुई. ग्राउंड में खेल रहे खिलाड़ियों के अलावा 87 साल की फैन चारुलता पटेल पर कैमरा फोकस होता रहा. अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने चारुलता के टिकट का खर्चा उठाने की बात कही है. महिंद्रा ने इस बुजुर्ग महिला को मैच विनर बताया.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर जैसे ही इस बुजुर्ग फैन के बारे में चर्चा देखी, वैसे ही मैच देखना शुरू कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
जैसा कि मेरी आदत है मैं मैच नहीं देख रहा था. लेकिन मैं इस महिला को देखने के लिए अब मैच देख रहा हूं. यह महिला किसी मैच विनर की तरह दिख रही हैं.
फ्री टिकट देने की कही बात
आनंद महिंद्रा ने मैच देखने वाले अपने पहले ट्वीट के बाद दूसरा ट्वीट करते हुए महिला को सेमीफाइनल और फाइनल की फ्री टिकट देने की शिफारिश की. उन्होंने लिखा,
'ओके मैंने मैच का लास्ट ओवर देखा और मुझे जो चाहिए था वो रोमांच देखने को मिला. सबसे अच्छी जीत वही होती हैं जो आपको शुरुआत में नाखून चबाने पर मजबूर करे और अंत में आसान लगे. शाबाश इंडिया और यह सुनिश्चित करें कि यह मैच विनिंग लेडी सेमीफाइनल और फाइनल में जरूर मौजूद हो. उसे फ्री टिकट दें.'
मानी फैन की सलाह
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने ग्राहकों के साथ लगातार बातचीत करते हैं. लेकिन मैच के दौरान किए उनके ट्वीट पर जब एक भारतीय फैन ने रिप्लाई किया तो उन्होंने उसका भी जवाब दे दिया.
फ्री टिकट देने की सिफारिश पर एक फैन ने आनंद महिंद्रा को लिखा कि क्यों नहीं आप ही उस महिला की टिकट स्पॉन्सर कर देते हैं? इस ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, आप पता कीजिए कि वह महिला कौन हैं, मैं वादा करता हूं कि बाकी सभी भारत के मैचों के लिए मैं उनकी टिकट का खर्चा दूंगा.
फैन को कैमरे ने किया कैद
एजबेस्टन में जब भारतीय बल्लेबाज रन बरसा रहे थे, तो हजारों भारतीय फैंस के एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों गाल पर तिरंगा बना हुआ और हाथों में एक छोटा सा प्लास्टिक का बाजा लिए हुए वो लगातार टीम इंडिया को चीयर कर रही थी. एक बार जब उन पर कैमरे की नजर पड़ी, तो उनको देखकर सभी का जोश बढ़ गया. पूरे मैच में कई बार कैमरा उन पर ही फोकस करता रहा. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होने लगी. उसके बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक टीम इंडिया की इन खास फैन का नाम चारुलता पटेल है और वो 87 साल की हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें चारुलता पटेल से मिलने पहुंचे विराट और रोहित उनसे बातें करते दिखे. उन्होंने प्यार से दोनों के गाल को चूम कर अपना आशीर्वाद दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)