ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंगकृष रघुवंशी: 'गुरु' अभिषेक नायर ने खोजा-तराशा, KKR का स्टार छक्कों-चौकों में करता है बात!

Who is Angkrish Raghuvanshi: अंगकृष रघुवंशी IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल (IPL) के सीजन-17 में कई नए और युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं. इसी तरह टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में अपनी पहली ही पारी में धुआंधार बल्लेबाजी से एक और खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत साबित की. इस खिलाड़ी का नाम है अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi). रघुवंशी ने कोलकाता नाईट राइडर्स से अपने IPL करियर की शुरूआत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी अर्द्धशतक लगाया. इसके साथ ही वह IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए.

आईए जानते हैं तुफानी पारी खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी कौन हैं? घरेलू मैच कहां से खेलते हैं और इनका क्रिकेट करियर कैसा रहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL का 17वां मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता और दिल्ली के बीच हुआ. इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 272 रनों का खड़ा किया. इसके बाद दिल्ली को 166 रनों पर रोकते हुए 106 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया.

 रघुवंशी की पहली इंपैक्टफुल फिफ्टी

कोलकाता और दिल्ली के बीच हुए मैच में कई खिलाड़ियों ने तुफानी पारियां खेली, लेकिन युवा खिलाड़ी रघुवंशी की पारी ने सभी को काफी प्रभावित कर दिया. रघुवंशी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 54 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. अपनी इस पारी में रघुवंशी ने पांच चौके और तीन आसमानी छक्के लगाए.

बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले रघुवंशी ने 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंपेक्ट प्लेयर के रूप में IPL में डेब्यू किया था. हालांकि उस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
0

कौन हैं अंगकृष रघुवंशी और कैसा रहा करियर ?

ESPNcricinfo की वेबसाइट के अनुसार, 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि वह महज 11 साल की उम्र में मुंबई चले गए और अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी के अंडर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शूरू की. इसके कुछ समय बाद वह हमेशा के लिए मुंबई में बस गए.

अंगकृष रघुवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे कोच अभिषेक नायर, जिस तरह से उन्होंने मुझे अभ्यास कराया है, इसलिए जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो वास्तव में बहुत अधिक सोचना नहीं पड़ा.''

"मुझे भरोसा था कि मैंने अभ्यास के दौरान जो किया वह पर्याप्त था। उन्होंने मुझे अभ्यास के दौरान कठिन परिस्थितियों का सामना कराया , इसलिए मुझे लगता है कि मैच में कुछ भी इतना कठिन नहीं लगेगा। बहुत सारा अभ्यास। अगर मैं प्रैक्टिस के दौरान ऐसा करता रहा तो इसका परिणाम मैच में नजर आएगा।''

अंगकृष रघुवंशी ने कहा, "मैं इस पारी को अपने कोच अभिषेक नायर और अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करना चाहूंगा. मैंने उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है. अभिषेक सर बचपन से ही मेरे साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने मुझे बहुत अभ्यास कराया. इसलिए, मुख्य व्यक्ति केवल वही हैं."

रघुवंशी ने साल 2023 में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 मैचों में डेब्यू किया. रघुवंशी ने सीके नायडू ट्रॉफी में अपनी पहचान छोड़ी, जहां उन्होंने केवल 9 मैचों में 765 रन बनाए.

इससे पहले रघुवंशी ने साल 2022 में अंडर- 19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. रघुवंशी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे और भारत की तरफ से पहले स्थान पर थे. उन्होंने छह मैचों में 278 रन बनाए थे.

रघुवंशी को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2024 की नीलामी में बेस प्राइस में खरीदा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×