ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ सेलेक्टर बनाना है तो अनिल कुंबले सबसे सही कैंडिडेटः सहवाग

इसके साथ ही सहवाग ने कहा कि टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे पहली पसंद हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम का मुख्य चयनकर्ता बनना चाहिए. इसके साथ ही सहवाग ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा पर तरजीह दी.

0

बुधवार 21 अगस्त को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,

“कुंबले कप्तान बने थे तब वह मेरे रूम में आए और कहा ‘आप जैसे खेलते हो वैसे ही खेलो क्योंकि आप अगली दो सीरीज तक टीम से नहीं निकाले जाओगे. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला. मुझे लगता है कि कुंबले मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए सही उम्मीदवार होंगे.”

कुंबले 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. लेकिन 2017 में ही चैंपियंस ट्राफी में फाइनल में पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कुंबले अब आईसीसी क्रिकेट समिति के चैयरमैन हैं.

वहीं सहवाग ने कहा कि टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे में से पहली पसंद रहाणे होंगे.

“पहली पसंद अजिंक्य रहाणे ही होंगे. दूसरे खिलाड़ी के तौर पर हनुमा विहारी और रोहित शर्मा में से रोहित को जगह देना चाहूंगा.”
वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा सहवाग ने ऋषभ पंत की भी तारीफ करते हुए कहा कि अगर पंत अपना शॉट सेलेक्शन को बेहतर कर लेते हैं तो वो बहुत बड़े मैच विनर बन जाएंगे.

सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के तहत डोप टेस्ट कराने पर भी अपने विचार दिए.

उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों का क्लॉज के साथ एक मुद्दा है. टूर्नामेंट के अंदर और बाहर कई बार हमारा भी टेस्ट किया गया था. अभी किसी भी मौजूदा खिलाड़ी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, इसलिए इसे लेकर थोड़ा इंतजार करना होगा."

बीसीसीआई के नए संविधान के तहत हितों के टकराव के नियम को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "यह हितों का टकराव मेरे समझ से बाहर है. लेकिन एक खिलाड़ी के लिए हर चीज पर प्रतिबंध लगाना, मुझे नहीं पता कि हम और क्या कर सकते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×