ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर मैदान में पहुंचीं अनुष्का, द्रविड़ का स्पेशल कैप

100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेट बने विराट कोहली, सम्मान समारोह में पहुंची अनुष्का शर्मा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेस्ट क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विराट श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ऐसा करने वाले वो 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं. इस मौके पर टीम इंडिया के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली का सम्मान करते हुए उन्हें एक स्पेशल कैप सौंपा. इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट के साथ मैदान में अनुष्का

विराट कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए अक्सर अनुष्का शर्मा क्रिकेट स्टेडियम में नजर आती हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट विराट कोहली के लिए बेहद खास है. इस मौके पर भी पति का साथ देने के लिए अनुष्का शर्मा मैदान में पहुंचीं. सम्मान समारोह के दौरान अनुष्का विराट के बगल में खड़ी नजर आईं. राहुल द्रविड़ से कैप लेने के बाद विराट ने इसे अनुष्का को सौंप दिया और कहा कि “ये ले जाओ प्लीज”.

100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेट बने विराट कोहली, सम्मान समारोह में पहुंची अनुष्का शर्मा

सम्मान समारोह के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

(फोटो- ट्विटर)

0

“100 टेस्ट मैच खेलने पर गर्व”

सम्मान समारोह के दौरान विराट कोहली ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि “यह मेरे लिए बेहद खास पल है. मेरी पत्नी मेरे साथ हैं. स्टेडियम में मेरे भाई भी मौजूद हैं. मेरी इस उपलब्धि पर परिवार के सभी लोगों को और मेरे बचपन के कोच को बहुत गर्व है”. विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों का भी आभार जताते हुए कहा कि

आपके सहयोग के बिना ये मुमकिन नहीं था. आप सबके साथ के लिए धन्यवाद, जिन्होंने मेरे साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका देने के लिए BCCI का भी धन्यवाद”.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय

विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था.

100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेट बने विराट कोहली, सम्मान समारोह में पहुंची अनुष्का शर्मा

विराट कोहली को मोमेंटो सौंपते राहुल द्रविड़

(फोटो- ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बायोपिक में नजर आएंगी अनुष्का

अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित है. फिल्म में झूलन के क्रिकेटर बनने के सफर को दिखाया जाएगा. स्क्रीन पर झूलन के किरदार को जीवंत करने के लिए अनुष्का जमकर पसीना बहा रही हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×