ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशिद से छिनी अफगानिस्तान की कप्तानी, असगर अफगान फिर बने कैप्टन

राशिद खान को जुलाई में ही टीम का कप्तान बनाया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महज 4 महीने में ही एक बार फिर नेशनल टीम का कप्तान बदल दिया है. बोर्ड ने टीम के सीनियर सदस्य और पूर्व कप्तान असगर अफगान को ही एक बार फिर सभी फॉर्मेट में टीम की कमान सौंप दी है. अफगान को युवा स्पिनर राशिद खान की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 11 दिसंबर को एक ट्वीट कप्तानी में किए गए बदलाव की जानकारी दी.

असगर इससे पहले अप्रैल तक टीम के कप्तान थे, लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले बोर्ड ने उन्हें हटाकर गुलबदीन नाइब को कप्तान बना दिया. इस बदलाव से टीम के कुछ सदस्यों ने सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

हालांकि वर्ल्ड कप में टीम का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न होने के कारण जुलाई में गुलबदीन को हटाकर लेग स्पिनर राशिद खान को सभी फॉर्मेट में टीम की कमान सौंप दी गई.

हालांकि इसके बाद भी टीम के प्रदर्शन में ज्यादा बदलाव नहीं आया और टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी, जबकि इकलौते टेस्ट मैच में भी विंडीज टीम ने अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया.

हालांकि टीम ने टी-20 सीरीज में जरूर कुछ सम्मान बचाया और 2-1 से सीरीज अपने नाम की.

इस प्रदर्श के बाद ही अफगान बोर्ड ने एक बार फिर टीम का नेतृत्व बदलने का फैसला किया और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान असगर पर ही भरोसा जताया. असगर ने अफगानिस्तान के लिए 111 वनडे और 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×