ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेजः सिर्फ 301 रन पर ढेर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 497 रन बनाए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम मुश्किल स्थिति में है. मैनचेस्टर में चल रहे मैच के चौथे दिन शनिवार 7 सितंबर को इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 301 रन पर ढेर हो गई.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 196 रन की विशाल बढ़त मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई गेंद से स्टार्क का अटैक

दिन के पहले सेशन में 8 विकेट खोकर 278 रन बना लिए. इंग्लैंड को फॉलो ऑन से बचने के लिए अभी भी 20 रन की जरूरत है.

लंच तक इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर 26 रन बनाकर और स्टुअर्ट ब्रॉड 2 रन बनाकर डटे हुए हैं. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.

इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 200 रन से आगे शुरू किया. हालांकि कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ली और उसके बाद तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव डालना शुरू किया.

अभी तक मैच में किसी भी तरह का असर डालने में नाकाम रहे मिचेल स्टार्क ने पहले जॉनी बेयरस्टो (17) और कुछ देर बाद पिछले मैच के हीरो बेन स्टोक्स (26) को आउट कर दिया. जल्द ही कमिंस ने जोफ्रा आर्चर (1) को भी आउट कर दिया.

इसके बाद जॉस बटलर (26) और स्टुअर्ट ब्रॉड (2) ने लंच तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. हालांकि लंच के बाद अगले 9 ओवर में ही इंग्लैंड ने बचे हुए 2 विकेट भी गंवा दिए.

0

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में रॉरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि कप्तान जो रूट ने भी 76 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. आखिरी विकेट के रूप में आउट होने वाले जॉस बटलर ने 41 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पूरी पारी में अपना दबदबा बनाए रखा. जॉश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को भी 3-3 विकेट मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×