जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने एशेज के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 225 रन पर रोक दिया. लंदन के द ओवल में हो रहे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार 13 सितंबर को इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए और 78 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर स्टीव स्मिथ टॉप स्कोरर रहे. स्मिथ ने 80 रन बनाए. वहीं आर्चर ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेट दिया.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर फिर नाकाम
अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर का विकेट एक बार फिर जल्दी गिर गया. वार्नर इस बार जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. वह सिर्फ पांच रन ही बना सके.
14 के स्कोर पर मार्कस हैरिस भी आर्चर की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए. इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और टीम को 50 के पार पहुंचाया.
लंच के बाद भी दोनों ने कुछ और रन जोड़े. हालांकि आर्चर ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई और 83 के स्कोर पर लाबुशेन आउट हो गए. वहीं स्मिथ ने सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और सीरीज में तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
वहीं लाबुशेन के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड (19) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 118 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद एक बार फिर टीम का पूरा भार स्मिथ पर आ गया. स्मिथ ने सिर्फ 6 पारियों में ही अभी तक सीरीज में 700 से ज्यादा रन पूरे किए.
आर्चर-कुरैन का कमाल
160 के स्कोर पर आर्चर ने इंग्लैंड को एक और सफलता दिलाई. मिचेल मार्श 17 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. 6 रन बाद ही कुरैन ने लगातार 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए. कुरैन ने पहले कप्तान टिम पेन (1) और अगली ही गेंद पर पैट कमिंस (0) को आउट कर दिया.
कुछ ही देर बाद क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बल्लेबाज स्मिथ को आउट कर रही सही कसर भी पूरी कर दी. हालांकि स्मिथ ने एक बार फिर टीम के लिए सबसे ज्यादा 80 रन बनाए.
आखिर में पीटर सिडल (25) और नाथन लायन (18) ने टीम के लिए कुछ कीमती रन जोड़े और 37 रन की साझेदारी की. हालांकि आर्चर ने जल्द ही दोनों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 225 पर समेट दिया.
इसके साथ ही आर्चर ने सीरीज में दूसरी बार एक पारी में 6 विकेट ले लिए. आर्चर के अलावा सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे सैम कुरैन ने भी 3 विकेट लिए.
इंग्लैंड का एक और निराशाजनक प्रदर्शन
इससे पहले शुक्रवार को इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर 8 विकेट पर 271 रन से आगे खेलना शुरू किया. जॉस बटलर ने दिन के पहले ही ओवर में एक चौका जड़ दिया. हालांकि बटलर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 70 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए.
अगले ही ओवर में जैक लीच भी बोल्ड हो गए. लीच के विकेट के साथ ही मिचेल मार्श ने पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे किए. मार्श का इस सीरीज में ये पहला ही टेस्ट है.
इस तरह मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 23 रन जोड़कर महज 25 मिनट में आउट हो गई.
इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, जबकि कप्तान जो रूट ने 57 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट में शामिल किए गए ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि कमिंस ने 3 विकेट लिए. 2 विकेट जॉश हेजलवुड के खाते में गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)