भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है.
चयनकर्ताओं ने लगभग वैसी ही टीम चुनी है जिसकी सभी को उम्मीद थी. हालांकि टीम में कुछ ऐसे नाम जोड़े और हटाए गए, जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
केवल तीन तेज गेंदबाज स्कॉड में
जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल के चोटिल होने के कारण इस भारतीय दल में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को ही चुना गया है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह औए आवेश खान का नाम शामिल है.
आवेश की टीम में जगह
आवेश खान को एशिया कप के लिया चुना जाना कई फैंस को पसंद नहीं आया. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर श्रेयस अय्यर को स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में रखने पर भी प्लेयर्स की अपनी प्रतिक्रिया है.
फैंस के रिएक्शंस
आवेश खान को लेकर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. किसी ने उन्हें सिर्फ IPL में अच्छा करने वाला गेंदबाज बताया तो किसी ने मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को उनसे बेहतर विकल्प बताया.
आवेश खान के टीम में चुने जाने पर एक फैन खासा नाराज दिखा. उसने लिखा कि "आवेश खान से पहले मोहम्मद सिराज को ये एशिया कप खेलना चाहिए था. मेरी बात मानिए या दीवार पकड़ के रोइए."
संजू सेमसन को टीम में नहीं चुने जाने से नाराज फैन.
श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम से बाहर रखने के लिए एक फैन ने BCCI का धन्यवाद किया. उसने ट्वीट करके लिखा, शुक्रिया बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को टीम में न चुनने के लिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)