हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup: भारतीय पारी 213 रनों पर सिमटी, विराट-पांड्या सस्ते में निपटे, मिडिल ऑर्डर नाकाम

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. जबकि इशान किशन ने 33 तथा के एल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली

Published
Asia Cup: भारतीय पारी 213 रनों पर सिमटी, विराट-पांड्या सस्ते में निपटे, मिडिल ऑर्डर नाकाम
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 213 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. 47वें ओवर में बारिश शुरू होने के कारण कुछ देर के लिए मैच रूका रहा. हालांकि बारिश रूकने के बाद खेल दोबारा शुरू हआ. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में रनों 214 का लक्ष्य हासिल करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. जबकि ईशान किशन ने 33 और केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली. अंत में अक्षर पटेल ने 26 रनों की बहुमूल्य पारी खेली.

मिडिल ऑर्डर धवस्त, विराट, शुभमन और के एल राहुल सस्ते में आउट

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली और के एल राहुल इस मैच में बहुत जल्दी आउट हो गए. कोहली ने 12 गेंदो का सामना करते हुए मात्र 3 रन बनाए और के एल राहुल ने 39 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले गिल ने 19 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया.

वनडे मैच में 10000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल मैच में 10000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. रोहित ने 248 मैचों में दस हजार रनों का आंकड़ा पार किया. इससे पहले भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने 10000 रनों का आंकड़ा पार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंकाई गेंदबाज डुनिथ वेललेज ने चटकाए 5 विकेट

डुनिथ वेललेज ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जबकि चरिथ असलंका ने 4 विकेट हासिल किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×