एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भारत (India) को हार का सामना करना पड़ा. सुपर 4 का यह रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जिसमें बांग्लादेश (Banladesh) ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 6 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई. एशिया कप में बांग्लादेश की यह पहली जीत है. बांग्लादेश को 2012 के बाद अब एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल हुई है.

भारत बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का मुकाबला बहुत रोमांचक रहा. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी. बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 6 रनों से हरा दिया. इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना था.
(फोटो:X)

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब उल हसन ने 80 रन की पारी खेली.
(फोटो:X)

कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन), तोहिद ह्दोय (54 रन) ने पांचवे विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप की.
(फोटो:X)

शाकिब उल हसन को बोल्ड करने के बाद शार्दुल ठाकुर. शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट लिए.
(फोटो:X)

मेहंदी हसन का विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल को बधाई देते हुए बाकि खिलाड़ी.
(फोटो:X)

बांग्लादेशी बल्लेबाज तोहिद ह्दोय का बाउंड्री पर तिलक वर्मा ने शानदार कैच लपका.
(फोटो:X)

266 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही. केएल राहुल और शुभमन गिल ने 57 रनों की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला.
(फोटो:X)

भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली. लेकिन उनकी यह पारी भारत को जीत न दिला सकी.
(फोटो:X)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)