ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) दो पड़ोसी 14 नवंबर को दुबई के मैदान पर T20 वर्ल्ड कप में खिताबी जंग के लिए शाम 7:30 बजे से भिड़ेंगे.
इस बड़े मुकाबले में अगर आप ड्रीम 11 (Dream 11 Fantasy Team) पर अपनी टीम बना रहे हैं तो हम आपके लिए मैच की संभावित टीम लेकर आए हैं जिसमें बदलाव की संभावना काफी कम है.
टीम में बदलाव की संभावना
इंग्लैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड अपने खेमे में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगा लेकिन एक बदलाव उन्हें करना पड़ेगा. डिवॉन कॉन्वॉय पिछले मुकाबले में आउट होने के बाद फ्रस्ट्रेशन में बल्ला मारकर अपना ही हाथ चोटिल कर चुके हैं. टिम सिफर्ट को उनकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा. केन विलियमसन ने इसकी पुष्टी कर दी है, इसीलिए अगर आप अपनी ड्रीम 11 टीम बना रहे हैं तो डिवॉन कॉन्वॉय को टीम में न रखें.
ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का कोई कारण नहीं है.
टीम को पिछले मुकाबले में अच्छा कॉन्बिनेशन मिल चुका है मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पांचवें गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं मैथयू वेड भी 7 नंबर पर आकर बल्लेबाजी में गहराई दे रहे हैं.
दोनों टीमों के संभावित 11 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया- 1 डेविड वार्नर, 2 एरोन फिंच (कप्तान), 3 मिशेल मार्श, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ग्लेन मैक्सवेल, 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेज़लवुड
न्यूजीलैंड - 1 मार्टिन गप्टिल, 2 डेरिल मिशेल, 3 केन विलियमसन, 4 टिम सेफर्ट (wk), 5 ग्लेन फिलिप्स, 6 जेम्स नीशम, 7 मिशेल सेंटनर, 8 टिम साउथी, 9 एडम मिल्ने, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 ईश सोढ़ी
MY Dream 11 फैंटेसी टीम
कप्तान- केन विलियमसन, उपकप्तान- डेविड वॉर्नर
विकेटकीपर- मैथ्यू वेड
बल्लेबाज- केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ
ऑलराउंडर्स- जिमी नीशम, ग्लेन मैक्सवेल
बॉलर- टिम साउदी, इश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)