ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियाः ख्वाजा-हैरिस पाकिस्तान सीरीज से बाहर,बर्न्स की वापसी

दोनों टीमों के बीच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है. एशेज सीरीज में नाकाम रहने वाले उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस को टीम से ड्रॉप किया गया है, जबकि जो बर्न्स की वापसी हुई है. वहीं मार्नस लाबुशेन को एशेज में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में बरकरार रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में फ्लॉप रहे कैमरून बैंक्रॉफ्ट को एक और मौका दिया गया है. साथ ही तेज गेंदबाज माकल नेसेर को भी 14 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. नेसेर ने सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं.

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट (डे-नाइट) 29 नवंबर से एडीलेड में होगा.

टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. वॉर्नर एशेज सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. हालांकि श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छी वापसी की.

30 साल के जो बर्न्स ने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेला था और पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया था. हालांकि इसके बावजूद उन्हें एशेज के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने इस बात के संकेत दिए कि बर्न्स इस सीरीज में वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं.

0

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियनशिप में जरूरी प्वाइंट्स हासिल करने का मौका है. एशेज सीरीज बराबरी पर खत्म होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 56 प्वाइंट्स ही मिल पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड-

टिम पेन (कप्तान), कैमरून बैंक्रॉफ्ट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×