ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी जगह दी गई है. बॉल-टैंपरिंग विवाद के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में जोश हेजलवुड और पीटर हैंड्सकॉम्ब को जगह नहीं दी है. इस टीम की कप्तानी एरोन फिंच को दी गई है.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी टीम में वापसी हुई है. मिचेल चोट की वजह से टीम से बाहर थे. बता दें कि इस बार का आईसीसी वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है.
5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस टीम ने लगातार तीन वर्ल्ड कप (1999, 2003 और 2007) जीते थे. इससे पहले साल 1987 में भी ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. साल 2011 में यह टीम क्वार्टर फाइनल में ही वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई थी. इसके बाद 2015 में उसने एक बार फिर इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाएल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)