कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में दान करने के अपने फैसले को बदल दिया है. अब उन्होंने पीएम केयर्स की जगह कोविड-19 पीड़ितों के लिए जुटाई गई 50,000 डॉलर की रकम यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की इंडिया कोविड-19 क्राइसिस अपील को दे दी.
कमिंस ने भारत के कोविड-19 पीड़ितों की मदद करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की पहल का स्वागत किया और लिखा, शानदार काम सीए... आपकी जानकारी के लिए मैंने यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत के कोविड-19 संकट अपील के लिए अपना दान दिया है.
कमिंस ने किया था डोनेशन का ऐलान
इससे पहले 26 अप्रैल को, कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50,000 डॉलर का दान देने की घोषणा की थी. लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल लिया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट भी शेयर किया था. जिसमें कमिंस ने लिखा था,
“एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे पास ये एक बात है कि हमारी पहुंच लाखों लोगों तक है, जिसका हम अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मैंने पीएम केयर्स फंड के लिए मदद जुटाई है. खासतौर पर भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए. मैंने 50 हजार डॉलर की मदद दी है.”
अपने इस स्टेटमेंट में कमिंस ने आईपीएल को कोरोना काल में भी जारी रखने की सिफारिश की थी. उन्होंने कहा था कि आईपीएल इस लॉकडाउन के माहौल में लोगों को कुछ घंटे का मनोरंजन दे रहा है.
आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने कोरोना लड़ाई के लिए भारत को खुलकर दान दिया है. इसमें पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर ब्रेट ली भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)