ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के कारण कोहली को स्लेजिंग करने से डरते ऑस्ट्रेलियाईः क्लार्क

क्लार्क ने कहा कि IPL के कारण BCCI आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हुआ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करने से डरते हैं. क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस कदर भारतीय कप्तान से डरते हैं कि इसके कारण उनका आक्रामक रवैया ढीला पड़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लार्क ने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट से कहा, "हर कोई जानता है कि जब खेल की आर्थिक स्थिति की बात होती है तो भारत आईपीएल के कारण कितना मजबूत है, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भी."

उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और शायद बाकी टीमें भी कुछ दिनों से अलग राह पर चली गई हैं और भारत की चापलूसी करती हैं. वह कोहली और अन्य खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करने से डरती हूं क्योंकि उन्हें अप्रैल में उनके साथ खेलना होता है.”

क्लार्क ने कहा कि कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और इसी कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके साथ उलझना नहीं चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "10 खिलाड़ियों के नाम लीजिए और यह खिलाड़ी उन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में बोली लगाते हैं."

0

IPL में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जमावड़ा

IPL में विदेशी खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का जोर रहता है. मौजूदा वक्त में भी लीग की सभी 8 फ्रेंचाइजी में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

दिसंबर 2019 में हुई नीलामी में भी ऑस्ट्रेलिया के ही सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा. लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने पैट कमिंस को 15 करोड़ में KKR में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कुल 57.25 करोड़ रुपये 8 फ्रेंचाइजी ने खर्च किए. RCB ने सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को खरीदा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×