ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन पत्रकार के सवाल से हैरान

Babar Azam की अगुआई में पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैचों के दौरे के लिए 6 जुलाई को श्रीलंका रवाना होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों मानों विराट कोहली (Virat Kohli) के पीछे पड़ गए हों. एक के बाद एक कोहली के रिकॉर्ड्स को ऐसे तोड़ रहें हैं मानों ये उनके लिए किसी पेड़ से फल तोड़ने जितना आसान हो. श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आए पाकिस्तानी कप्तान से एक पत्रकार ने उनके नए रिकॉर्ड पर सवाल पूछ लिया, लेकिन बाबर की प्रतिक्रिया देखकर सब हैरान रह गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबर ने तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय तक पहले नंबर पर रहने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से आगे निकल गए. विराट कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1013 दिनों तक नंबर वन पर रहने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन बाबर आजम ने इससे आगे निकलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

पत्रकार के सवाल पर बाबर की प्रतिक्रिया

श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बाबर मीडिया के सामने बातचीत करने आए तो एक पत्रकार ने उनके इसी रिकॉर्ड को लेकर सवाल कर दिया. इसपर बाबर की प्रतिक्रिया देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.

पत्रकार ने बाबर से सवाल करना शुरू किया कि "मेरे पास पूछने के लिए दो सवाल हैं. मेरा पहला सवाल है...आपने हाल ही में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है..." लेकिन इससे पहले कि पत्रकार अपना सवाल खत्म कर पाता, बाबर ने हैरान होकर पत्रकार को बीच में ही रोक दिया और पूछा, "कौन सा रिकॉर्ड?"
0

इसके बाद रिपोर्टर ने आगे कहा, "आप सबसे लंबे समय तक टी20 में नंबर 1 रहने वाले खिलाड़ी हो गए हैं." इस पर बाबर ने जवाब दिया, "ठीक है". सवाल सुनने के बाद, बाबर ने कहा, "मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इसमें कड़ी मेहनत शामिल है और यही कारण है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हूं."

पाकिस्तान की टीम 6 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी. वे तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे, इसके बाद क्रमशः 16 और 24 जुलाई से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×