बांग्लादेश ने ऐतिहासिक मुकाबले में भारत पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दिल्ली में रविवार 3 नवंबर को खेला गया मैच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में 1000वां मैच था. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश की भारत पर टी20 क्रिकेट में ये पहली जीत है.
भारत से मिले 149 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया. बांग्लादेश के लिए अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
मुशफिकुर की जुझारू पारी से मिली जीत
भारत से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने आठ रन के स्कोर पर ही लिटन दास (7) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद सौम्य सरकार (39) और मोहम्मद नईम (26) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला.
नईम ने 28 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. नईम के आउट होने के बाद सरकार ने मुश्फिकुर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी करके बांग्लादेश को जीत के करीब पहुंचा दिया.
सरकार ने 35 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए. सरकार जिस समय आउट हुए उस समय बांग्लादेश को अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 35 रन बनाने थे.
यहीं पर 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैच भारत के हाथ से फिसल गया. मुशफिकुर रहीम ने चहल की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारा और मिडविकेट बाउंड्री पर गेंद गईऊ, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने आसान कैच छोड़ दिया और गेंद 4 रन के लिए चली गई. उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 116 रन था और उसे जीत के लिए 16 गेंद में 33 रनों की जरूरत थी.
इसके बाद 19वें ओवर में रहीम ने इसका फायदा उठाया. रहीम ने खलील के इस ओवर में आखिरी 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही बांग्लादेश की जीत तय कर दी. ये मुशफिकुर का पांचवा टी20 अर्धशथतक था.
अपना पहला ही मैच खेल रहे शिवम दुबे को रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर दिया. लेकिन बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे. मेहमुदुल्लाह ने तीसरी गेंद में छक्का जड़कर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
मुश्फिकुर ने 43 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए और आउट नहीं हुए. कप्तान मेहमुदुल्लाह ने भी सिर्फ सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाए.
भारत की ओर से दीपक चहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिए.
बड़ा स्कोर करने में नाकाम टीम इंडिया
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मेहमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश का ये फैसला सही साबित हुआ और पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शफीउल इस्लाम का शिकार बने. रोहित ने पांच गेंदों पर दो चौके लगाए.
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के कारण भारत की शुरुआत में तेजी से रन नहीं बना पाया. पहले छह ओवरों में टीम इंडिया केवल 35 रन ही बना पाई.
पावर-प्ले के खत्म होने के बाद केएल राहुल (15) अमीनुल इस्लाम की गेंद पर कप्तान मेहमुदुल्लाह को कैच थमा बैठे. राहुल ने 17 गेंदों पर दो चौके लगाए. राहुल और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई.
राहुल के आउट होने के बाद आए श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त शुरुआत की और अपनी दूसरी ही गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ दिया. कुछ ही देर बाद अमीनुल इस्लाम पर एक छक्का जड़कर उन्होंने रनों की रफ्तार को तेज किया.
हालांकि जल्दी रन बनाने की कोशिश में वो जल्द ही आउट भी हो गए. उन्होंने 13 गेंदों की अपनी पारी में एक चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए और शिखर के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े.
भारत को चौथा झटका 95 रन के स्कोर पर शिखर के रूप में लगा. विकेट पर अपनी नजरें जमा चुके शिखर 14.5 ओवर में रन आउट हो गए. शिखर ने 42 गेंदों पर तीन चौके एक और एक छक्का लगाया.
ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27, अपना डेब्यू मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 1, क्रुणाल पांडया ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 और वाशिंगटन सुंदर ने पांच गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 14 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम इसके बाद अंतिम पांच ओवरों में 53 रन जोड़े, जिसमें से अंतिम दो ओवरों में 30 रन शामिल है. आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक छक्का जड़कर भारत को 148 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
बांग्लादेश की ओर से अमिनुल इस्लाम और शैफुल इस्लाम ने दो-दो जबकि आफिफ हुसैन ने एक विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)