ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘‘बांग्लादेश, श्रीलंका के खिलाफ जानबूझकर हार सकती है टीम इंडिया’’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का टीम इंडिया को लेकर बयान चर्चा में है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ जानबूझकर हार सकती है क्योंकि वो नहीं चाहती कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच से पहले पाकिस्तान के पत्रकार साज सदीक ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अली को पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज पर बयान देते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेलने वाले अली ने कहा

भारत कभी नहीं चाहेगा पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और इसीलिए विराट कोहली की टीम जानबूझकर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच हार सकती है. सभी ने देखा कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरह से मुकाबला जीता.
बासित अली, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

अली ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने यहां तक दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भारत के साथ हुए मैच में जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

अली ने कहा

वे इस तहर से खेलेंगे कि किसी को पता नहीं चलेगा कि क्या होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच में क्या हुआ? भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने क्या किया? डेविड वॉर्नर ने क्या किया?
बासित अली, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर
0

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित

किवी टीम को हराने के बाद पाकिस्तान के 7 अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. अगर वो अपने बाकी बचे दोनों मैच भी जीत जाए तो उसके कुल अंक 11 हो जाएंगे. सेमीफाइनल की रेस में मौजूद बाकी टीमों में से इंग्लैंड के फिलहाल 8 अंक हैं और उसे दो मैच (भारत और न्यूजीलैंड) से खेलने हैं. अगर वो इनमें से एक मैच हार जाए तो उसके 10 अंक ही होंगे और वो पाकिस्तान से पीछे रह जाएगा.

बांग्लादेश के फिलहाल 7 अंक हैं और उसे भी दो मैच (भारत और पाकिस्तान से) खेलने हैं. अगर वो ये दोनों मैच हार जाए तो वो भी बाहर हो जाएगा. पाकिस्तान को टक्कर दे रही तीसरी टीम श्रीलंका है, जिसके 6 अंक हैं और उसके तीन मैच (साउथ अफ्रीका, विंडीज और भारत से) बाकी हैं. अगर वो इनमें से एक मैच भी हार जाए तो पाकिस्तान का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं टीम इंडिया के 6 मैच में 11 अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×